जब फोटोग्राफर ने सलमान से की थी भाग्यश्री को जबरदस्ती किस करने की डिमांड, एक्टर ने दिया था दिल जीतने वाला जवाब

    सलमान से की थी भाग्यश्री को जबरदस्ती किस करने की डिमांड

    जब फोटोग्राफर ने सलमान से की थी भाग्यश्री को जबरदस्ती किस करने की डिमांड, एक्टर ने दिया था दिल जीतने वाला जवाब

    सलमान खान और भाग्यश्री ने साथ ही में करियर की शुरुआत की थी। पहली हो फिल्म 'मैंने प्यार किया' में दोनों को खूब पसंद किया गया था। फिल्म सुपरहिट निकली। वैसे तो फिल्म से जुड़े बहुत से किस्से हैं लेकिन एक अनसुना किस्सा है जो भाग्यश्री ने बताया है।

    हाल में भाग्यश्री ने डेकन क्रोनिकल से बात करते हुए एक किसिंग वाले किस्से के बारे में बताया है। फिल्म के दौरान दोनों को एक फोटोशूट के लिए बुलाया गया था। उन्होंने ने बताया कि उस समय के पॉपुलर फोटोग्राफर ने हॉट पिक्चर की डिमांड की। भाग्यश्री कहती हैं ‘उस समय एक बहुत पॉपुलर फ़ोटोग्राफ़र हुआ करते थे, जो अब नहीं है। वह सलमान और मेरी कुछ हॉट तस्वीरें लेना चाहते थे। इसलिए, उन्होंने सलमान को एक तरफ ले जा कर उनसे कहा कि जब मैं कैमरा सेट करूंगा तुम उसे पकड़ का किस कर लेना।’

    जब फोटोग्राफर ने सलमान से की थी भाग्यश्री को जबरदस्ती किस करने की डिमांड, एक्टर ने दिया था दिल जीतने वाला जवाब

    इसके बाद भाग्यश्री सलमान का जवाब सुन कर काफी खुश थीं। उन्होंने आगे बताया ‘हम सभी न्यूकमर थे और इस फोटोग्राफर ने सोचा कि उसके पास ऐसा कुछ करने की आज़ादी है। उस समय स्मूचिंग सीन प्रचलित नहीं थे। मुझे नहीं लगता कि वह या सलमान जानते थे कि मैं बेहद करीब से सब कुछ सुन रही हूं। एक सेकंड के लिए, मैं स्तब्ध रह गया, लेकिन बस, मैंने सलमान को यह कहते सुना, मैं इस तरह का कुछ भी नहीं करने जा रहा हूं। अगर आप ऐसा कोई पोज चाहते हैं, तो आपको भाग्यश्री से पूछना होगा। मैंने सलमान की प्रतिक्रिया का वास्तव में सम्मान किया, और तब मुझे एहसास हुआ कि मैं सुरक्षित लोगों के बीच हूं।’

    जब फोटोग्राफर ने सलमान से की थी भाग्यश्री को जबरदस्ती किस करने की डिमांड, एक्टर ने दिया था दिल जीतने वाला जवाब

    बता दें, सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म ‘मैंने प्यार किया 1989  में रिलीज़ हुई थी। ये उस साल की बड़ी फिल्मों में से की थी। फिल्म में बिज़नस के साथ खूब तारीफें भी बटोरी और सलमान खान को नई पहचान दिलाई। आज भी ये फिल्म लोगों को उतनी ही पसंद है जितनी 30 साल पहले थी।