फिल्म 'अर्थ' के रीमेक को लेकर बॉबी देओल से चल रही है बात, स्वरा-जैकलीन निभा सकती हैं लीड रोल

    फिल्म 'अर्थ' के रीमेक को लेकर बॉबी देओल से चल रही है बात

     फिल्म 'अर्थ' के रीमेक को लेकर बॉबी देओल से चल रही है बात, स्वरा-जैकलीन निभा सकती हैं लीड रोल

    साल 1982 में आई फिल्म अर्थ उस समय की सबसे दमदार फिल्म साबित हुई। महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म रिश्तों के बीच की असल कहानी को परदे पर उतार दिया था। फिल्म में शबाना आज़मी, कुलभूषण खरबंदा और स्मिता पाटिल लीड रोल में थे। लंबे समय से इस फिल्म के रीमेक के बनाये जाने की बात चल रही है। खबरें थीं कि अर्थ के रीमेक में कुलभूषण खरबंदा का किरदार बॉबी देओल निभाने वाले हैं। अब बॉबी ने इसी मुद्दे पर बात की है। खबर कन्फर्म की।

    हाल में बॉबी से इस प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया। इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा “इस फिल्म को लेकर मेरी बातचीत चल रही है, लेकिन मैंने अभी तक इस प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है।“ मतलब ये बात पक्की है कि अर्थ के रीमेक पर काम शुरू हो चुका है।

    फिल्म 'अर्थ' के रीमेक को लेकर बॉबी देओल से चल रही है बात, स्वरा-जैकलीन निभा सकती हैं लीड रोल

    1982 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में शबाना और आज़मी और स्मिता पाटिल ने लीड एक्ट्रेसेज का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए शबाना आज़मी ने नेशनल अवार्ड जीता था। अब इसके रीमेक को लेकर जैकलीन फ़र्नांडिस और स्वरा भास्कर का नाम सामने आया है। जैकलीन स्मिता पाटिल का किरदार निभाती नज़र आ सकती है। इस फिल्म को रेवती डायरेक्ट करेंगी। रेवती अर्थ के तमिल वर्जन में भी काम कर चुकी हैं।

    फिल्म अर्थ अपने आप में हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन काम को प्रदर्शित करने वाली फिल्म है। दमदार कहानी, शानदार म्यूजिक, कमाल का डायरेक्शन और बेमिसाल परफॉरमेंस ने इस फिल्म को आज भी लोगों के जहन में ताज़ा रखा हुआ है। एक ऐसा इमोशन इस फिल्म में छुपा है जो मन के तार को छू लेता है। अगर इस फिल्म रीमेक उस गहराई को न छू पाया तो ऑडियंस के साथ नाइंसाफी होगी।